Event Detail  
RUN FOR DAV
Event Start Date : 12/10/2025 Event End Date 12/10/2025

दिनांक 12.10.2025 को डीएवी कॉलेज प्रबंधक समिति नई दिल्ली द्वारा आयोजित 'रन डी.ए.वी.' कार्यक्रम के अंतर्गत आर.बी.डी.ए.वी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 325 बच्चों और 25 शिक्षकों ने भाग लिया। इस मैराथन का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओ.पी. तिवारी जी ने बहुत ही सुचारू रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. के.के. नौहरिया जी (उपाध्यक्ष, आर.बी.डी.ए.वी. विद्यालय) ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।

यह मैराथन दौड़ विद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर फौजी चौक, फौजी चौक से हनुमान चौक होते हुए माल रोड के ऊपर से फायर ब्रिगेड स्टेशन तक पहुँची और फायर ब्रिगेड स्टेशन से वापसी का मार्ग पीरखाना होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुँचा। इस अवसर पर बच्चों को जलपान भी वितरित किया गया।

इस मैराथन में यातायात पुलिस बठिंडा ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

 

 

 
 
Contact Us ↓
 

R.B. DAV Sr.Sec.Public School

Bibi Wala Road, Dayanand Nagar, Bathinda-151001
E-Mail : davschoolbti@gmail.com
Phone :0164-2210601
Website : www.rbdavbti.com
Follow us on :  

Like Us on:
     
Location Map ↓